पलामू, अगस्त 10 -- पलामू जिला मुख्यालय सिटी से करीब 38 किलोमीटर दूर छतरपुर प्रखंड का सिलदाग पंचायत आबादी की दृष्टि से बड़ा पंचायत है। 5 गांव में फैले इस पंचायत की आबादी करीब आठ हजार है। छतरपुर सिटी के से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस पंचायत से होकर एनएच-139 निकलती है। परंतु पंचायत के गांव में आने-जाने की समस्या अब भी जटिल बनी हुई है। हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू अभियान के क्रम में सिलदाग के ग्रामीणों ने अपनी परेशानी साझा करते हुए निदान की दिशा में पहल होने की उम्मीद जताई। प्रस्तुति बिनोद कुमार की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...