हापुड़, अक्टूबर 29 -- थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एनएच 334 स्थित ग्राम सादिकपुर के पास बुधवार देर शाम किसी वाहन की साइड लगने से अनियंत्रित होकर बंद गोभी से भरा एक पिकअप पलट गया। देखते ही देखते बंदगोभी से सड़क पट गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने न सिर्फ घायल को बचाया बल्कि बंद गोभी को एक-एक कर उठाकर किसान का नुकसान कम किया। मामले की वीडियो भी वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना निवासी अजीत पिकअप चालक है। वह बुधवार की शाम को बंद गोभी लेकर हापुड़ की ओर आ रहा था। जैसे ही वह हाफिजपुर थाना क्षेत्र में ग्राम सादिकपुर के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन की साइड लगने से पिकअप चालक गाड़ी का संतुलन नहीं बना पाया और गाड़ी पलट गई। पिकअप में भरी बंद गो...