किशनगंज, अप्रैल 1 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। एन एच 327ई फोर लेन पर सोमवार की संध्या कुर्लीकोट थानाक्षेत्र पावरग्रिड के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति तीन बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के सहयोग से कुर्लीकोट पुलिस ने चारों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए किशनगंज भेजा है। फिलहाल चारों घायल खतरे से बाहर है। स्थानीय लोगों के अनुसार एनएच 327 ई पर नवनिर्मित पावरग्रिड के समीप एक चार पहिया वाहन पौआखाली की ओर जा रही थी।अचानक गलत दिशा से एक बाइक पर सवार तीन बच्चों संग बाइक सवार उसी दिशा में अचानक बढने लगा है। बाइक सवार को बचाने के चक्कर चार पहिया वाहन पलट गई। दूसरी ओर बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। जिससे समीर (12) शिमी (6)शाहिन (8) पिता साजिद (45) घायल हो गए। ...