गोपालगंज, मार्च 19 -- -बेलबनवां गांव के पास एनएच पर वाहन चालकों से कर रहे थे अवैध वसूली -पुलिस ने आरोपितों के पास से बोलेरो, मोबाइल और नगदी जब्त की कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम बेलबनवां गांव के पास एनएच-27 पर वाहन चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान यूपी के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के भटवलिया निवासी सुमित तिवारी, विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के भरथिया गांव निवासी बुलेट कुमार तिवारी और उचकागांव थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी निवासी प्रेम कुमार तिवारी के रूप में की गई है। मामले में स्थानीय थानाध्यक्ष आलोक कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज शिकायत के अनुसार पुलिस मंगलवार शाम गश्त कर रही थी। सूचना मिली कि कुछ लोग बोलेरो वाहन से एनएच-27 ...