मुजफ्फरपुर, नवम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एनएच पर लूटपाट करने वाले एक शातिर को पकड़ा गया है। सदर थाने की पुलिस ने सोमवार को इलाके में छापेमारी कर उसे दबोचा है। फिलहाल उसे सदर थाने पर रखकर हाल के दिनों में हुए एक लूटकांड के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस की मानें तो पकड़े गए शातिर हाल के महीनों में ही जमानत पर जेल से बाहर निकला है। इसके बाद फिर से लूटपाट करने वाले गिरोह में यह सक्रिय हो गया था। घटना के वक्त इसका मोबाइल लोकेशन उसी इलाके में मिला है। फिलहाल, पुलिस उसके खिलाफ साक्ष्य एकत्रित कर उसकी निशानदेही पर आगे की कार्रवाई में जुटी है। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि कार्रवाई पूरी होने पर विशेष जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...