अंबेडकर नगर, अगस्त 4 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र के शुक्ल बाजार एनएच 233 पर रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में लहूलुहान अवस्था में एक व्यक्ति का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। हालांकि काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। एनएच 233 शुकुल बाजार के पूर्वी कट पर रविवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का लहूलुहान अवस्था में शव पड़ा हुआ था। शव के चेहरे व सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने शव को देखा तो लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक पुलिस कर्मियों ने शव के पहचान का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। प्रभारी न...