रुद्रपुर, जून 5 -- किच्छा, संवाददाता एनएच पर महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक नामजद और तीन अज्ञात आरोपीयो के खिलाफ केस दर्ज किया है। निर्मला पत्नी ओमपाल निवासी ग्राम पटेरी ने पुलभट्टा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी माता सोमवती ने छत्रपाल पुत्र बल्देव निवासी बंगाली कालौनी आजाद नगर किच्छा के खिलाफ मुकदमा दायर किया था। जो कि वर्तमान में विचाराधीन है। इससे बौखलाया छत्रपाल उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा था। आरोप है कि बीते बुधवार शाम छह बजे निर्मला मीक फार्मा कंपनी लालपुर से डयूटी करके गांव के एक व्यक्ति के साथ स्कूटी पर बैठकर घर जा रही थी। लालपुर मजार के निकट पेट्रोल पम्प के सामने छत्रपाल के पुत्र अजय ने अपने तीन साथियों के साथ लोहे की रॉड, चाकू व फंटी से निर्मला के ऊपर हमला बोल दिया और मारपीट की। इस घटना में नि...