संभल, जून 23 -- पिछले दिनों पालिका व प्रशासन की टीम ने मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर इसलामनगर चौराहा स्थित एक लेन पर बने मंदिर की प्रतिमाओं को दूसरे मंदिर में शिफ्ट करने के बाद एनएचएआई की टीम ने हाइवे के अधूरे पड़े करीब 30 मीटर के टुकड़े को बनाने का काम शुरू किया। रविवार को सड़क का निर्माण पूरा हो सका। अब रास्ते में आ रहे एक बड़े पेड़ को भी शिफ्ट करने को काम किया जाएगा। बता दें कि नेशनल हाइवे के निर्माण के समय एक मंदिर हाइवे के चौड़ीकरण में एक लेन के बीच में आ गया था। इसको लेकर करीब 30 मीटर की सड़क का टुकड़ा बनने से रह गया था। इससे हादसे का भी खतरा बना हुआ था। स्थानीय लोगों व एनएचएआई की टीम के बीच हुए समझौते के आधार पर एनएसएआई ने दूसरे स्थान पर मंदिर का निर्माण कराया था। बीते दिनों एसडीएम विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभिय...