सीतामढ़ी, दिसम्बर 12 -- सीतामढ़ी : डुमरा-शिवहर एनएच-227 के बरहरवा गांव के समीप बेकाबू ट्रक ने कुहासा के बीच एक बाइक सवार को रौंद दिया। इसमें उसकी मौत हो गयी। वह सुप्पी थाना के ढेंग रमनगरा गांव निवासी स्व. बहादुर महंत का पुत्र मधुकर कुमार था। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वह जिला कृषि कार्यालय में नाजीर था। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजन ने बताया कि मधुकर कुमार तलखापुर में डेरा लेकर रहता था। वह बरहरवा में अपने रिश्तेदारों से मिलकर कार्यालय जा रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ। सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों और विभागीय कर्मियों की भीड़ उमड़ पड़ी। अस्पताल स्थित पीकेट प्रभारी सोहित यादव ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजन अपने इकलौते पुत्र की मौत...