बक्सर, दिसम्बर 8 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। आरा-बक्सर एनएच पर सोमवार की सुबह अहिरौली के पास बालू लोड ट्रक ने एक ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार एनएच पर यह घटना अहिरौली स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के सामने हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालू लदे ट्रक के चालक ने आगे-आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पिचक गया। गंभीर रूप से जख्मी ट्रक चालक को स्थानीय लोगों की मदद से तुरत अस्पताल पहुंचाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...