मुजफ्फरपुर, नवम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। भारी लग्न के कारण रविवार की शाम निकली बारात की गाड़ियों के कारण एनएच पर भयंकर जाम लग गया। एनएच पर रामदयालु से लेकर गोबरसही व भगवानपुर तक कई जगहों पर विवाह भवनों के पास जाम लगा रहा। सदातपुर मोड़ पर बारातियों की गाड़ियों के कारण जाम फंस गया। मोड़ पर गाड़ियां रुकती गईं और चारो ओर पांच किलोमीटर तक वाहनों की गडमड कतार खड़ी हो गई। एनएचएआई की टीम ने सदातपुर मोड़ पर कमान संभाला और कतार सीधी कराकर गाड़ियों को निकलवाया। फिर भी शाम सात बजे से लेकर रात 11 बजे तक सदातपुर मोड़ पर जाम लगा रहा। जाम में कई जगहों पर बारातियों की गाड़ियों के साथ दुल्हे की गाड़ी भी फंसी रही। लंबी दूरी की बारातियों की गाड़ी में फंसे दुल्हे की गाड़ी को पहले निकलवाया गया। एनएच पर जाम की सूचना सोशल मीडिया पर चलने लगी तब पुलि...