अंबेडकर नगर, जून 27 -- सद्दरपुर, संवाददाता। अलीगंज थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर के पास एनएच 233 पर गुरुवार को दोपहर एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक पर सवार महिला सीएचओ और चालक घायल हो गया। दोनों को सीएचसी टांडा पहुंचाया गया, जहां से सीएचओ को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में चिकित्सकों ने सीएचओ को मृत घोषित कर दिया। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के अवसानपुर हेल्थ वेलनेस सेंटर पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ आफीसर (सीएचओ) दिव्या निगम गुरुवार को सीएचसी टांडा से दवा लेकर सीएचओ गोविंद साहब राधेश्याम के साथ मोटरसाइकिल से सम्हरिया चौराहे से धर्म नगर की तरफ जा रहे थे कि रुस्तमपुर (हकीमपुर) नहर क्रासिंग के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में सीएचओ को गंभीर व चालक को आंशिक चोटें आयीं। ग्रामीणों ने प्राइव...