छपरा, मार्च 2 -- भेल्दी,एक संवाददाता। अमनौर प्रखण्ड के कटसा चौक के पास एनएच 722 के एक छोर पर करीब 50 मीटर तक नाले का गंदा पानी जमा हो गया है। इसके कारण सड़क संकरी हो गई है और आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। आस-पास के दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को बदबू और गंदगी से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।नाले का पानी सड़क पर बहने से एक लेन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। इस समस्या को लेकर रविवार को मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों दुकानदारों और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने संबंधित विभाग और सड़क की मरम्मत करने वाली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का आरोप है कि टोल वसूली के बावजूद सड़क की उचित देखरेख नहीं की जा रही। विभाग के द्वारा करोड़ों रुपए एनएच के मेंटेनेंस कार्य में खर्च करने ...