अररिया, जून 10 -- भरगामा। निज संवाददाता भरगामा पेट्रोल पम्प के समीप अररिया - सुपौल एनएच सड़क पर लगने वाली हाट में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वजह यह है कि यहां एनएच सड़क में मोड़ है और सड़क के दोनों किनारे सब्जी विक्रेताओं खरीद बिक्री का कार्य शुरू किया गया है जिससे कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए ये अतिक्रमणकारी काबिज रहते हैं। यहां लगने वाला सब्जी हाट के समय आवागमन भी बाधित हो रहा है। खासकर संध्या बेला में अवैध तरीके से सब्जी बेचने वाले कब्जा कर लेते हैं। इस कारण जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...