कुशीनगर, नवम्बर 4 -- कुशीनगर। कुशीनगर से होकर गुजरने वाला एनएच-28 गुड्स लदे वाहनचालकों से वसूली के मामले में कामधेनु के समान हो गया है। वाहनों पर लदे सामान को कभी ओवरलोड बता तो कभी अवैध रूप से माल ढुलाई को लेकर चालकों से वसूली और उसे लेकर विवाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां तक कि गाड़ियां पार कराने के नाम पर वसूली करने वाले बिचौलिए भी सक्रिय हो गए हैं। यही नहीं गुड्स लदे ट्रकों को जिले की सीमा पार कराने के एवज में वसूली के आरोप परिवहन विभाग एवं राज्य कर विभाग के लोगों पर भी लग रहे हैं। ताजा मामला शनिवार की रात का है, जब कोयला लदे एक ट्रक को कब्जे में लिए जाने के बाद राज्य कर विभाग की टीम पर हमला हुआ था, जिसमें विभाग के सहायक आयुक्त, राज्य कर अधिकारी सहित पांच लोग घायल हो गए थे। चूंकि कुशीनगर जनपद बिहार की सीमा से सटा हुआ है और दिल्ली से...