कटिहार, फरवरी 23 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि एनएच 31 पर शनिवार की सुबह ग्रामीण बैंक के निकट ट्रक की ठोकर से बस का लुकिंग ग्लास टूटने पर दोनों चालकों में झड़प हो गई। ठोकर से लुकिंग ग्लास टूटने पर बस के अन्य कर्मी भी ट्रक चालक से उलझ गए। करीब आधे घंटे तक तूतू- मैं मैं होती रही। इसके कारण एनएच पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। दोनों वाहन अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गए। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक बेगुसराय जाने वाली बस का डीजल खत्म होने की वजह से सड़क पर खड़ी थी। इसी दौरान नवगछिया की ओर से बोरी लदी डीसीएम खड़ी बस के निकट पहुंची ही थी कि इधर से भागलपुर जाने वाली बस भी आ गई। सड़क पर खराब पड़ी बस के कारण रास्ता छोटा हो गया था। बस और ट्रक के एक साथ पास होने के क्रम में बस का लुकिंग ग्लास टूट...