जमशेदपुर, नवम्बर 21 -- मानगो में एनएच पर एक बार फिर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया जिससे आसपास के बड़े क्षेत्र में जलापूर्ति ठप हो गई है। एनएच-33 पर सहारा सिटी के सामने एनएचएआई के द्वारा नाला निर्माण के लिए खोदाई करते समय जेसीवी ने मानगो जलापूर्ति योजना के मेन पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके कारण एनएच किनारे की बस्तियों और अपार्टमेंटों में जलापूर्ति ठप हो गई है। पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है। करीब पांच हजार घरों में जलापूर्ति बंद है। प्रभावित क्षेत्रों में कुमरूम बस्ती, समता नगर, मंगल कॉलोनी, झारखंड बस्ती, परमेश्वर कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, चंद्रावती नगर और पारडीह का कुछ इलाका शामिल है। यहां जोन नंबर-1 की टंकी है, जिसकी क्षमता 25 लाख लीटर है। सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे विधायक सरयू राय जी के जनसुबिधा प्रतिनिधि संतोष भगत ने तत्...