भागलपुर, मई 17 -- अकबरनगर संवाददाता अकबरनगर थाना के पास शिव मंदिर चौक के सामने एनएच पर जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यहां नाले और बारिश का पानी जमा रहता था। इसके बाद आपके अपने अखबार हिंदुस्तान में इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद शुक्रवार को निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रहे कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा। जहां करीब एक घंटे की मेहनत कर बाद नाले में होल कर जलनिकासी की व्यवस्था की गई। जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों और दुकानदारों ने राहत की सांस ली। बता दे कि अकबरनगर थाना के समीप सड़क चौड़ीकरण के बाद सड़क किनारे नाला बनाया गया। लेकिन नाला व सड़क का लेवल ठीक नहीं रहने से यहां सड़क किनारे करीब 50 मीटर तक जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती थी।...