मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर। रसोई गैस और तेल टैंकरों की अवैध पार्किंग से तीन पंचायतों की करीब डेढ़ लाख आबादी की जान जोखिम में है। एनएच-27 पर शेरपुर में खड़े किए जा रहे टैंकरों में करीब 20 टन गैस लदी होती है। सड़क पर खड़े गैस लदे टैंकर से किसी दूसरे वाहन की टक्कर हुई तो आसपास के गांवों को आग की लपटों से बचा पाना मुश्किल होगा। जहां पर गैस लदे टैंकरों की अवैध पार्किंग हो रही है, उसके पास में ही ऑयल डिपो और गैस रिफलिंग प्वाइंट भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टैंकर विस्फोट से जो आग फैलेगी, वह कितनी बड़ी तबाही ला सकती है, इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। एएनएच पर पार्क किए जा रहे गैस और तेल लदे टैंकरों का शेरपुर, हसन चकबंगरा और दिघरा पट्टी के लोग वर्षों से विरोध कर रहे हैं। कई बार हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने शेरपुर में एनएच पर टैंकर...