मुजफ्फरपुर, मार्च 11 -- मड़वन, एक संवाददाता। पानापुर करियात थाना क्षेत्र के रौतिनिया आंबेडकर द्वार के समीप सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे एनएच पर गिरे बाइक सवार युवक की पिकअप से कुचलकर मौत हो गई। वह कुढ़नी थाना क्षेत्र के थतियां निवासी विक्रम कुमार (22) था। मड़वन अपने मौसा किशोर साह के घर शादी समारोह में आया था, जहां से सोमवार को घर लौट रहा था। हादसे के करीब एक घंटे बाद पहुंची पनापुर करियात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक मड़वन की तरफ से जा रहा था। आगे जा रहे ऑटो के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इसी दौरान विक्रम का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप उसे कुचलते हुए निकल गई। इधर, थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय...