पटना, अगस्त 30 -- राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) पर बढ़ रहे सड़क हादसों को देखते हुए गश्ती को लेकर बिहार पुलिस 58 नये वाहनों की खरीद करेगी। इन वाहनों की खरीद प्रक्रिया दो से तीन महीने में पूरी हो जाएगी। अपर पुलिस महानिदेशक (ट्रैफिक) सुधांशु कुमार ने बताया कि वर्तमान में सूबे के राष्ट्रीय राजमार्गों पर 61 हाइवे पेट्रोलिंग वाहन गश्ती व ओवरस्पीडिंग की निगरानी कार्यों में लगी है। हर 50 किमी स्ट्रेच पर एक हाइवे पेट्रोलिंग वाहन निर्धारित है। इसको देखते हुए 58 नये वाहन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। सभी हाइवे पेट्रोलिंग वाहन जीपीएस से लैस होंगे। इनकी जियो फेंसिंग भी कराई जा रही है। वाहनों के निर्धारित क्षेत्र से बाहर जाने पर एलर्ट किया जा सकेगा। यह सभी वाहन डायल 112 के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से नियंत्रित हैं। आपातकालीन परिस्थितियों में नियंत्रण कक...