बक्सर, दिसम्बर 20 -- पेज-03 के लिए फोटो-21, कैप्सन- एनएच-922 किनारे दुर्घटनाग्रस्त ट्रक बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। आरा-बक्सर एनएच पर दलसागर के पास बीते शुक्रवार की देर रात एक बेलगाम ट्रक खड़े ट्रक में टक्कर मारते हुए सड़क किनारे स्थित झोपड़ीनुमा दो दुकानों में घुस गया। संयोग रहा कि कोई जख्मी नहीं हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक आरा की तरफ जाने वाले लेन में दलसागर के पास सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। बगल में यूरिया और चाय की दुकान है। देर रात एक ट्रक पीछे से आया और खड़े ट्रक में टक्कर मारते हुए चाय और यूरिया की दुकान में घुस गया। टक्कर के चलते खड़ा ट्रक सड़क किनारे स्थित गड्ढे में चला गया। वहीं यूरिया की दुकान में रखा करीब दो हजार लीटर यूरिया सहित करीब एक लाख रुपये की संपत्ति बर्बाद हो गई। चाय दुकानदार का फ्रिज सहित अन्य सामान टूट-फूट गया। ...