गोड्डा, नवम्बर 29 -- गोड्डा। गोड्डा जिला के नवनिर्मित एनएच में शुक्रवार शाम एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी , जिससे बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए । घायल व्यक्ति का नाम बादल कुमार है , जिसका घर रुपियामा बताया जा रहा है । घटना के संबंध में बताया जा रहा है की व्यक्ति अपने घर से समाहरणालय जा रहे थे , जहां जाने के क्रम में ही एक कार ने बाइक सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी । आसपास के लोगों के द्वारा घटना को देख तुरंत एंबुलेंस को सूचना दिया गया और मौके पर एंबुलेंस पहुंची और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आई , जहां डॉक्टर ने घायल का इलाज किया । डॉक्टर ने बताया की घायल का पांव बुरी तरह टूट गया है , उसे एक्सरे करवाने को कहा गया है । फिलहाल घायल को भर्ती कर उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है । इस घटना की जानकारी मिलते ही घायल के घरवा...