बक्सर, दिसम्बर 1 -- खतरा ई-रिक्शा व जुगाड़ गाड़ी पलटी, सड़क मरम्मत नहीं होने से लोगों में आक्रोश रहा जुगाड़ गाड़ी सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में चक्का फिसलने से पलट गया फोटो संख्या- 19, कैप्सन- सोमवार को डुमरांव के एनएच पर गड्ढे में फंसकर पलटी सामान लदी जुगाड़ गाड़ी। डुमरांव, संवाद सूत्र। डुमरांव शहर से होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क एनएच 120 इस समय बदहाली का शिकार है। सड़क पर जगह-जगह उभर आए दर्जनों गड्ढों ने वाहनों का चलना मुश्किल कर दिया है। छोटे वाहनों के चालक तो रोजाना जोखिम उठाकर गुजरने को मजबूर हैं। हालात यह हैं कि आए दिन किसी न किसी वाहन के पलटने व लोगों के घायल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सड़क की मरम्मत को लेकर अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं दिख रही है। रविवार की रात एनएच 120 पर रेलवे स्टेशन से यात्री लेकर शहर की ओर आ रह...