बस्ती, दिसम्बर 25 -- बस्ती। आयुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की चतुर्थ बैठक संपन्न हुआ। इस बैठक में आयुक्त ने निर्देशित किया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध कट को बंद करने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्गों पर जो अवैध ढाबे चल रहे हैं। उनको नोटिस जारी किया जाए। जहां-जहां लाइट की व्यवस्था नहीं है उन स्थानों में हाई मास्ट लाइट लगवाने की व्यवस्था किया करने को कहा गया। उन्होंने बैठक में कोहरे की दृष्टिगत जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहे। एंबुलेंस व कटर मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे दुर्घटना होने की स्थिति में तत्काल राहत एवं बचाव कार्य किया जा सकें। ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करके उनका अल्पकालीन व दीर्घकालिक सुधारात्मक उपाय किया जाए। स्कूल वाहन जो फिटनेस फेल हैं उनमें प्रवर्तन की कार्रवाई करें। वहीं सड़क के किनार...