अल्मोड़ा, अगस्त 19 -- नगर के मां अम्बे इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में छात्रों को रैगिंग नहीं करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान विद्यार्थियों के बीच पोस्टर, स्लोगन लेखन, नाटक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कर रैगिंग रोकने का संदेश दिया। अध्यक्ष संदीप सिंह ने विधार्थियों को रैगिंग के दुष्परिणाम बताते हुए रैगिंग की सूचना कॉलेज प्रशासन को देने की अपील की। यहां उपाध्यक्ष डॉ प्रीति पाल सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...