मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। उत्तर बिहार में एनएच पर लूट व छिनतई के हॉट स्पॉट के पास चेक पोस्ट बनाया जायेगा। इसके लिए तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील के अलावा वैशाली, शिवहर व सीतामढ़ी के एसपी को निर्देश दिया है। दरभंगा फोरलेन पर मुजफ्फरपुर में अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवरब्रिज, गरहां थाना के पटियासा, बोचहां थाना के भुसाही चौक, गायघाट के बेरुआ, सीतामढ़ी हाइवे पर अहियापुर के झपहां ओवरब्रिज, रामपुर हरि थाना के कटौझा, एनएच 27 पर मनियारी थाना के हरिशंकर, सकरा के मारकन, सबहा, सदर थाना के दिघरा नहर पुल, कांटी थाना क्षेत्र के छिन्नमस्तिका मंदिर के समीप, पानापुर और मोतीपुर में चेक पोस्ट बनेगा। झपरा जाने वाले रेवा रोड में सदर थाना के पताही, करजा के रौतिनिया, जैतपुर के पोखरैरा और सरैया...