गाज़ियाबाद, अगस्त 1 -- ट्रांस हिंडन। यूपी गेट से दिल्ली में प्रवेश करने वाले हजारों वाहन चालकों को जल्द ही ट्रैफिक जाम से राहत मिलने वाली है। दरअसल, यूपी गेट पर स्थित एमसीडी टोल बूथ को जल्द ही हटाया जाएगा। दिल्ली आने जाने वाले लोग सरकार के इस फैसले से खुश हैं। लोगों का कहना है कि यह टोल लंबे समय से जाम की बड़ी वजह बना हुआ था। इसमें खासकर सुबह और शाम के व्यस्त समय में लोगों को जाम में फंसने से ज्यादा दिक्कत होती थी। यूपी गेट से दिल्ली की ओर रोजाना हजारों की संख्या में लोग नौकरीपेशा व अन्य कार्यों के लिए जाते हैं। यह मार्ग नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत कई क्षेत्रों से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए प्रमुख रास्तों में से एक है, जिसके चलते इस सड़क पर हर समय वाहनों का दबाव बना रहता है। नोएडा की एक निजी कंपनी में कैब चलाने वाले हर्ष कुमार ने बताया ...