गाज़ियाबाद, सितम्बर 8 -- गाजियाबाद/ट्रांस हिंडन। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-नौ सोमवार को वाहनों का दबाव बढ़ने से भीषण जाम से हांफ गए। वाहनों की कतार लगने से लोगों को काफी देर तक जाम से जूझना पड़ा। इतना ही नहीं, शहर के अन्य मुख्य मार्ग और तिराहे-चौराहों पर भी जाम की गिरफ्त में आ गए। ट्रैफिक पुलिस यातायात सुचारू कराने में जुटी रही। रविवार की छुट्टी के बाद नौकरी पेशा और अन्य कारोबार से जुड़े लोग सोमवार को अपने प्रतिष्ठानों और संस्थानों को निकले तो दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-नौ दिन निकलते ही जाम की गिरफ्त में आ गए। एनएच-नौ पर नोएडा के छिजारसी कट से पहले से लेकर नोएडा सेक्टर 62 कट और इसके बाद डीएमई पर यूपी गेट से से पहले वाले निकास के नजदीक सोमवार सुबह भारी जाम लगा। छिजारसी कट पर पीछे से तेज गति से आ रहे वाहन छिजारसी मुड़ने के लिए अच...