विकासनगर, दिसम्बर 3 -- एनएच की सड़क को अतिक्रमणमुक्त करने का एनएच का अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को एनएच ने टीम के साथ यमुनापुल से बाड़वाला तक सड़क किनारे नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण हो ध्वस्त किया। इस दौरान एनएच के अधिकारियों ने कहा कि सड़क के बीच से दोनों तरफ नौ-नौ मीटर पर हुए अवैध कब्जों को पूरी तरह से हटाया जाएगा। उन्होंने लोगों को खुद ही इतनी जगह अपने आप खाली करने के निर्देश दिए हैं। सु्प्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद एनएच दिल्ली-यमुनोत्री मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है। हरबर्टपुर से विकासनगर तक कुछ अतिक्रमण हटाने के बाद मंगलवार को एनएच की ओर से यमुनापुल से बाड़वाला तक सड़क के किनारे नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया और खुद अतिक्रमण हटाने को कहा। लोगों ने कहा कि पहले उन्हें यह न...