भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले में बाढ़ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-80 (एनएच-80) पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बाढ़ का पानी सड़क पर आ जाने के कारण भागलपुर और कहलगांव के बीच बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। हालांकि, कार, बाइक और ऑटो जैसे छोटे वाहन अभी भी इस मार्ग से गुजर सकते हैं। इसके बावजूद सुरक्षा के दृष्टिकोण से एनएच विभाग ने लोगों से इन मार्गों पर परिचालन नहीं करने की अपील की है। एनएच के सहायक अभियंता साकेत कुमार ने बताया कि यह कदम शंकरपुर और इंग्लिश फरका के पास बने अस्थायी डायवर्जन तक बाढ़ का पानी पहुंचने के कारण उठाया गया है। इंग्लिश फरका के पास पुल निर्माण का काम चल रहा है, जिसे पूरा होने में लगभग तीन महीने का समय लगेगा। इसी को देखते हुए वाहनों की आवाजाही के लिए डायवर्जन बनाया गया था। अधिकारियों ...