चम्पावत, जनवरी 28 -- लोहाघाट, संवाददाता। पंचेश्वर और बाराकोट टैक्सी स्टैंड में वाहन खड़ा करने वाले चालकों ने एनएच प्रशासन को आईना दिखा दिया। एनएच ने सड़क में पड़े गड्ढों का भरान नहीं किया तो, चालकों ने श्रमदान से खुद ही सड़क को ठीक कर दिया। बाराकोट और पंचेश्वर रूट के चालक टैक्सी स्टेंड के समीप सड़क में पड़े गड्ढों को पाटने की लंबे समय से मांग कर रहे थे। लोगों का कहना है कि नालियों के चोक होने से गंदा पानी सड़क में आ रहा था। इसके अलावा दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ था। वाहन चालक उमेश कालाकोटी, जगदीश कुंवर, खुशाल सिंह, नवीन ओली, विनोद सिंह बोहरा, भूपाल सिंह बोहरा, सूरज जोशी, पप्पू पांडेय ने बताया कि स्टैंड के पास बड़े गड्ढे होने के कारण आदर्श कलौनी से बहने वाला गंदा पानी जमा हो जाता था। जिससे यात्रियों, राहगीरों और वाहन चालाकों को परेशानियों ...