चाईबासा, अप्रैल 23 -- नोवामुंडी। नोवामुंडी प्रखंड की कोटगढ़ पंचायत के टोंटोपोसी गांव में मंगलवार को मुंडा डेबरा बलमुचू की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें कोटगढ़ पंचायत की मुखिया बामिया चांपिया ने टोंटोपोसी इंडियन पेट्रोल पंप से नव निर्मित कुटिंगता स्वास्थ्य केंद्र तक एनएच-320 जी सड़क चौड़ीकरण परियोजना कार्य के लिए भू-अर्जन किये जाने के विषय पर चर्चा की। इसके साथ अगली बैठक 25 अप्रैल को करने का निर्णय लिया गया। मुंडा डेबरा ने रैयतों को बताया कि एनएच निर्माण के लिये कुल 59 प्लाट जमीन का अधिग्रहण होगा। एनएच की लिए जगह के अनुसार सड़क की चौड़ीकरण के साथ पुल-पुलिया का निर्माण होना है। इसके लिए परियोजना से संबंधित सत्यापित कुर्सीनामा उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि रैयतों को तय समय सीमा के भीतर मुआवजा भुगतान किया जा सके। जमीन मालिकों को नोटिस भेजी गयी ब...