पाकुड़, नवम्बर 6 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में भू-अर्जन कार्यालय की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित भूमि अधिग्रहण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन हेतु सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने नेशनल हाईवे डिविजन देवघर के कार्यपालक अभियंता को दो करोड़ की राशि भुगतान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण कार्यों में पारदर्शिता और त्वरितता दोनों सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि विकास परियोजनाओं की प्रगति में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने मकान/ संरचना के मूल्यांकन हेतु भवन प्रमंडल, पाकुड़ को संबंधित अंचल के आमीन, राजस्व कर्मचारी एवं नेशनल हाईवे विभाग के कर्मियों के सहयोग से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। मौजा देवपुर के...