लातेहार, मई 18 -- लातेहार, प्रतिनिधि। पुलिस की पिटाई से संदिग्ध स्थिति में हेरहंज निवासी दुखन प्रसाद की मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर रहे 17 नामजद समेत अन्य 100 अज्ञात लोगों पर लातेहार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। नामजद 17 लोगों में दो पत्रकार भी शामिल हैं। लातेहार थाना के एसआई रमाकांत गुप्ता ने थाना कांड संख्या 107/25, 14 मई को बीएनएस के धारा 191/190/190/351(2)/352 के तहत नामजद अभियुक्त शंकर कुमार, शिवकुमार गुप्ता, घनश्याम प्रसाद, रंजन प्रसाद, गणेश प्रसाद, कपिल प्रसाद, हरि प्रसाद, रोहित कुमार, गोलू कुमार, संगीता देवी, रिंकी देवी, मनीषा देवी, सुनीता देवी, नंदकुमार गिरी, कुलदीप प्रसाद समेत दो पत्रकारों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने सभी लोगों के विरुद्ध पुलिसिया छवि को धूमिल करने, मारपीट कर हत्या करने का झूठा आरोप लगा...