बलिया, अक्टूबर 5 -- बैरिया (बलिया), हिन्दुस्तान संवाद। सड़क दुर्घटना में युवती और किशोर की मौत के विरोध में सड़क जाम करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में पति-पत्नी समेत 14 नामजद और सौ अज्ञात लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। भोजपुर (बिहार) जनपद के बड़हरा थाना क्षेत्र के ख्वासपुर (कचहरी डेरा) निवासी सुरेश यादव का 13 वर्षीय पुत्र रितिक इलाके के फकरुटोला निवासी मौसा देवचरण के यहां आया था। एक अक्तूबर बुधवार को वह मौसेरी बहन 20 वर्षीय निशा को लेकर बाइक से रेवती दशहरा मेला देखने के लिए गया था। दोपहर बाद मौसेरे भाई-बहन एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे। बैरिया- रेवती मार्ग से होते हुए दोनों एनएच 31 पर पहुंचने के बाद कुछ दूर बस स्टैंड के पास पहुंचे थे कि तभी बलिया की ओर जा रहे डम्पर...