जहानाबाद, नवम्बर 28 -- अरवल, निज संवाददाता। अरवल सिपाह एसबीआई के पास गुरुवार को औरंगाबाद- पटना मुख्य मार्ग को जाम करने के मामले में पुलिस ने तीन नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। विदित हो कि अरवल सिपाह मोहल्ले के लोगों ने एक व्यक्ति के द्वारा रास्ते पर शौचालय निर्माण का विरोध किया था। बाद में विरोध कर रहे लोगों ने काम बंद कराने को लेकर एनएच जाम कर दिया था। जिसके कारण कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हुआ था। सड़क जाम करने के मामले में पुलिस पदाधिकारी राम ध्यान प्रसाद के बयान पर तीन लोगों पर नामजद एवं 20 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा जानबूझकर सड़क जाम करते हुए आवागमन बाधित किया गया था। सड़क जाम के कारण लोगों की परेशानी हुई थी। इस मामले में सड़क जाम करने वाले...