विकासनगर, मई 31 -- पूर्व मंडी अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता विपुल जैन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनकी प्रस्तावित आगामी तीन जून की देहरादून यात्रा के दौरान हरबर्टपुर विकासनगर बाजार से गुजरने वाले दिल्ली यमुनोत्री मार्ग के विषय में जनता का पक्ष सुनने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री को भेजे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि जितनी चौड़ाई वर्तमान में ऋषिकेश बद्रीनाथ यात्रा मार्ग की है उससे ज्यादा चौड़ाई वर्तमान में हरबर्टपुर विकासनगर कालसी मिलट्री मार्ग की है। इस मार्ग के साथ साथ लांघा रोड, जामनखाता, बरोटीवाला मार्ग से प्रेमनगर चकराता रोड पर ट्रैफिक आगे सुगमता से आगे निकाला जा सकता है। साथ ही कैनाल रोड भी धर्मावाला से आने वाले ट्रैफिक को आगे ले जाने का मजबूत विकल्प मौजूद है। जिसका वृहद उपयोग किए जाने पर धर्मावाला हरबर्टपुर से ट्रैफिक की बाइपास व्यव...