चम्पावत, जून 29 -- टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह मलबा निर्धारित डम्पिंग जोन से आबादी और खेतों में पहुंच रहा है। ये मामला डीएम मनीष कुमार के 25 जून को किए गए एनएच के मुआयने के दौरान कई ग्रामीणों ने उठाया। अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजमार्ग के लोहाघाट खंड के अधिशासी अभियंता को नोटिस भेजा है। नोटिस में मलबे को ऐहतियात के साथ निर्धारित डम्पिंग जोन में फेंके जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान से बचाने के लिए सभी सुरक्षागत उपाय करने को कहा गया है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयवर्धन शर्मा की ओर से 28 जून को दिए गए नोटिस में मलबे के निस्तारण में खामी की वजह से किसी भी तरह का हादसा होने पर एनएच खंड के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्...