मोतिहारी, जुलाई 17 -- पीपराकोठी। एनएच पर अवस्थित लाइन होटलों पर शाम ढलते हीं तेल कटवा गिरोह सक्रिय हो जाता है। कई होटलों के मालिकों के सहयोग से यह काम आसानी से संचालित होता है। गिरोह की ओर से मठ बनवारी, वाटगंज आदि जगहों पर घटना को अंजाम दिया जाता है। 16 मई को वाटगंज से टैंकर से तेल काटते तेल कटवा गिरोह के पांच कारोबारी पकड़े गये थे। कटिंग में इस्तेमाल होने वाले कई समान भी बरामद हुए थे। एनएच के नवोदय के सामने बरकुरवा स्थित प्रधान ढाबा सहित कई लाइन होटलों में छापेमारी की गई। जिसमें बरकुरवा स्थित प्रधान ढाबा पर छापेमारी में गैस कटिंग कर चोरी कर रहे बरकुरवा के कमलेश कुमार, रामगढ़ महुआवा के विपिन कुमार यादव व सिकन्द्रिं राम को गैस व अन्य सामग्री के साथ रंगे हांथो धर दबोचा गया था। डीजल पेट्रोल कटिंग करते मुर्दाचक के मो. जाहिद हुसैन व मलाही थाना ...