विकासनगर, नवम्बर 24 -- एनएच की ओर से अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों और व्यापार मंडल को दिए नोटिस के बाद व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में विधायक मुन्ना सिंह चौहान से मुलाकात कर मांग की है कि इस संबंध में एनएच अधिकारियों से बात कर टिन शेड न हटाने को कहा जाए। विधायक ने कहा कि इस संबंध में वह एनएच अधिकारियों से बात करेंगे। कहा कि अगर आदेश कोर्ट का होगा तो वह लागू होगा। व्यापारियों का कहना था कि वह फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने को तैयार हैं। लेकिन टिन शेड हटाने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। क्योंकि टिन शेड न होने से बरसात में पानी दुकानों के अंदर चला जाता है, जिससे सामान को नुकसान पहुंचता है। मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, अमिताभ, अनिरुद्ध, राजकुमार रोहिला, राकेश शर्मा, रा...