बिजनौर, जून 14 -- बिजनौर। नेशनल हाईवे के निर्माणधीन पुल का लेंटर गिरने के मामले में एनएचएआई के पीडी अमित प्रणव ने कंसलटेंट फर्म के स्ट्रक्चर प्रोजेक्ट मैनेजर को सस्पेंड कर दिया। इससे पहले पीडी कंसलटेंट फर्म के ब्रिज और ढांचा इंजीनियर को निलंबित कर चुके हैं। वही कंसलटेंट फर्म के अधिकारियों को दिल्ली तलब किया गया है। बैराज रोड पर नेशनल हाईवे -119 का निर्माण चल रहा है। 2 जून की सुबह निर्माणधीन पुल का लेंटर भरभराकर गिर गया था। इसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना वाली रात एनएचएआई के परियोजना निदेशक अमित प्रणव ने बिजनौर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया था। पुल का लेंटर गिरने की जांच पीडब्ल्यूडी व एनएचएआई की टीम जांच कर रही है। एनएचएआइ के परियोजना निदेशक अमित प्रणव ने जांच में लापरवाही मिलने पर स्ट्रक्चर प्रोजेक्ट मैनेजर इंजी. महे...