औरंगाबाद, अप्रैल 17 -- अंबा बाजार के औरंगाबाद रोड में पिछले दिनों से एनएच 139 पर नाली का पानी जमा था। इससे लोगों को भारी दिक्कत हो रही थी। मछली मार्केट समेत कई आवासीय परिसरों में जाना मुश्किल हो गया था। यहां दुर्गंध काफी फैल रही थी। सड़क से गुजरने वाले लोगों पर नाली के पानी का छीटा पड़ रहा था। गुरुवार को एनएचआई के कार्यपालक अभियंता तुलसी प्रसाद और जेई मानकी राम मौके पर पहुंचे और समस्या से जुड़ी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि एनएच किनारे नाली बनाई गई है। कई मुहल्लों का पानी नाली में गिराया गया है। नाली में कचरा डालकर इसे जाम कर दिया गया है। कई जगह लोगों ने नाली भर दी है। ऐसी स्थिति में नाली के पानी की निकासी नहीं हो रही थी और सड़क पर पानी फैल रहा था। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए सबसे पहले नाली की सफाई कराई जा रही है। पानी को ब...