जहानाबाद, जुलाई 3 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। कड़ौना थाना क्षेत्र में पटना - गया एनएच के डिवाइडर पर लापरवाही से वाहन चलाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कड़ौना थाने की पुलिस ने उस थार जीप को जब्त कर लिया है जो डिवाइडर पर चलाया जा रहा था। एक दिन पूर्व बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें जीप पर सवार तीन लड़के लापरवाही और जोखिम के साथ डिवाइडर पर तेजी से वाहन चला रहे थे। उससे सरकारी संपत्ति को तो नुकसान हो ही रहा था , एनएच पर दुर्घटना की भी संभावना थी। एसपी विनीत कुमार के संज्ञान में आते ही इस मामले में कड़ौना थाने में एफआईआर दर्ज की गई। कोरोना के थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में त्वरित अनुसंधान की गई और 24 घंटे के भीतर उस जीप को जप्त कर थाना में लाया गया। उस पर सवार तीन ...