धनबाद, मार्च 5 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। नेशनल हाइवे (एनएच) धनबाद डिवीजन के टेंडर में मैनेज का खेल चला। 50 लाख से कम की योजना होने की वजह से ऑफलाइन टेंडर डाले गए। संवेदकों ने खुलेआम पैसे के खेल से टेंडर को मैनेज करते हुए शिड्यूल रेट पर पेपर डाला। न कोई विवाद हुआ और न कोई हंगामा। सबकुछ पहले से ही आपसी सहमति से मैनेज कर लिया गया। नेशनल हाइवे ने लगभग चार करोड़ की 13 योजनाओं के लिए टेंडर निकाला। बुधवार को पेपर डालने की तिथि निर्धारित है। एलसी रोड स्थित विभाग के कार्यालय में सुबह से ही संवेदकों का जुटान हो गया। कुछ टेंडर मैनेज नहीं होने पर संवेदकों ने उसे लॉटरी कर संवेदक का चयन किया। लॉटरी में जिनका नाम निकला वही पेपर डालने पहुंचे। एक दिन पहले पेपर लेने के लिए बगोदर के संवेदक के साथ मारपीट हुई थी, हालांकि इसकी कोई लिखित शिकायत नहीं होने से म...