मोतिहारी, दिसम्बर 30 -- नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शहर के विभिन्न वार्डों में पड़नेवाले मोहल्लों से रोजाना बड़ी मात्रा में कचरा निकलता है। शहर से निकलने वाला कचरा अब ग्रामीण इलाकों के लिए गंभीर समस्या बनता जा रहा है। नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों और गलियों से प्रतिदिन एकत्र किया गया कचरा एनएच-28ए के किनारे छतौनी चौक से बेतिया रोड में खड़वा पुल के पास तक खुले में डंप किया जा रहा है। इससे न केवल आसपास की हवा प्रदूषित हो रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की सेहत पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है। सुदर्शन प्रसाद व मंटू कुमार ने कहा कि शहर के अवधेश चौक से खड़वा पुल के बीच सात से आठ स्थानों पर नियमित रूप से कचरे का ढेर लगाया जा रहा है। शहर के विभिन्न वार्डों से निकले कचरे के डंपिंग के लिए अब तक कोई स्थायी और वैज्ञानिक व्यवस्था नहीं की गई है। ...