मुंगेर, जून 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सड़क दुर्घटना की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एनएच के किनारे अवस्थित सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल के मुख्य गेट पर गतिरोधक (रंबल स्ट्रिप) लगाने और गति सीमा का संकेतक लगाने का प्रस्ताव ट्रैफिक डीएसपी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रखा है। पिछले दिनों डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ट्रैफिक डीएसपी द्वारा प्रस्ताव रखे जाने के पश्चात डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से हाइवे पर अवस्थित स्कूलों की सूची मांगी है। ताकि वैसे स्कूलों के गेट के समीप एनएच और पथ निर्माण विभाग से गतिरोधक व गति सीमा का संकेतक लगाया जा सके। ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि बैठक में डीएम ने एनएच और पथ निर्माण विभाग को निर्देशित भी किया है कि जहां भी नया सड़क बनाएं वहां स्कूल के मुख्य गेट ...