अररिया, जनवरी 11 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। शुक्रवार की देर रात फारबिसगंज कॉलेज चौक के समीप एनएच किनारे स्थित एक पेड़ से टकराकर बाइक सवार 30 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मोहम्मद अलीम सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया पंचायत निवासी मोहम्मद कयूम का बेटा था। वह पेशे से मजदूर था। प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात झाड़ियों में बाइक का इंडिकेटर जलता देख लोगों को किसी दुर्घटना की आशंका हुई। नजदीक जाकर देखने पर पता चला कि एक युवक पेड़ से टकराने के बाद झाड़ियों में मृत अवस्था में पड़ा था। उस समय कड़ाके की ठंड के साथ तेज हवा चल रही थी, जिससे हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों के अनुसार मोहम्मद आलिम बाजार से खरीदारी कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज ठंड और हवा के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से ज...