कटिहार, अक्टूबर 5 -- कटिहार, वरीय संवाददाता समेली प्रखंड के पास एनएच 31 पर आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए वहां पर एक ट्रामा सेंटर स्थापित करने और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को बारसोई में एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना का प्रस्ताव भेजने पर सहमति बनी है। इस पर जल्द ही मंत्रालय को प्रस्ताव भेजने के लिए सांसद सह जिला स्तरीय दिशा समिति के अध्यक्ष तारिक अनवर ने सचिव जिला पदाधिकारी से आग्रह किया है। ताकि इस दिशा में तेजी से काम हो सकें। सांसद तारिक अनवर ने दिशा की बैठक में कहा कि समेली प्रखंड के पास एनएच 31 पर आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए वहां पर एक ट्रामा सेंटर स्थापित करने संबंधी प्रस्ताव केंद्रीय राज मार्ग एवं परिवहन मंत्रालय को दिशा समिति की ओर से भेजने का निर्देश दिया था। एक बार पुन: दिशा समिति के सचिव जिला ...