औरंगाबाद, अप्रैल 21 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर में एनएच 19 किनारे के दुकानदार किसी भी फल बड़े हादसे के शिकार हो सकते हैं। एनएच किनारे कई स्थाई व अस्थाई दुकानें चल रही हैं। इस सड़क पर छोटी और बड़ी वाहनें काफी तेज गति से चलती है। वाहनों का संतुलन बिगड़ने की स्थिति में दुकानदार रौंदे जा सकते हैं और कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ऑटो के मनमाने पार्किंग से आए दिन यहां दुर्घटना होती रहती है। स्थानीय प्रशासन के द्वारा कई बार अभियान चलाकर गलत पार्किग पर रोक लगाई गई पर फिर स्थिति वही बन जाती है। सीओ मो अकबर हुसैन ने कहा कि सड़क पर लगाई गई दुकानों को हटाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...